Categories
Rajasthan GK

राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र (Major Research Centers of Rajasthan)

राजस्थान में अनुसंधान केंद्र (List of Research Centers in rajasthan in Hindi) प्रौद्योगिकी, विज्ञान, कृषि, सांस्कृतिक, अर्थव्यवस्था,चिकित्सा और सामाजिक विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है।

1. केन्द्रिय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) (Central Arid zone Research Institute) की स्थापना 1959 में जोधपुर मैं मरुस्थलीकरण के विस्तार को रोकने के लिए स्थापना की गई। 1952 में मरू वनीकरण केन्द्र की स्थापना जोधपुर में की गई। जिसका बाद में विस्तार 1957 में मरू वनीकरण एवं मृदा संरक्षण केन्द्र के रूप में हुआ तथा अन्ततः भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अधीन इसे केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के रूप में 1959 में पूर्ण संस्थान का दर्जा दिया गया।

2. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी)  (Arid forest Research institute) की स्थापना जोधपुर ,राजस्थान में 1988 ई.में की गई थी. संस्थान देश के शुष्क क्षेत्रों में खेती की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए बहु-विषयक अनुसंधान करता है भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादुन (ICFRE) के आठ संस्थानो में से एक है।

3. केन्द्रिय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान की स्थापना  1962 ई. में  अविकानगर (टोक) मैं की गई थी ,मुख्य उद्देश्य भेड़ एवं खरगोश उत्पादन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान करना है.

4. केन्द्रिय बकरी अनुसंधान संस्थान – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र अविकानगर, टोंक में स्थित है और स्थापना  1962 ई. में हुई थी. बकरी विकास एवं चारागाह उत्पादन परियोजना रामसर ,अजमेर में स्विट्‌जरलैण्ड के सहयोग से चलाई जा रही है

5. भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान – जयपुर

6. केन्द्रिय ऊन विकास बोर्ड – जोधपुर

7. भेड़ रोग अनुसंधान प्रयोगशाला – जोधपुर

8. राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र  – जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (NBPGR) का क्षेत्रीय स्टेशन साल 1976 में स्थापित किया गया था.

9. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – यह राजस्थान के भरतपुर के सेवर में अवस्थित है। इसकी स्थापना 20 अक्टूबर 1993 को हुई थी।

10. राष्ट्रीय मसाला बीज अनुसंधान केन्द्र – तबीजी, अजमेर

11. राजस्थान कुक्कुट अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान :-  कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, राजस्थान में स्थित है। राज्य का एकमात्र कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान है

12. केन्द्रिय कृषि अनुसंधान केन्द्र – दुर्गापुरा, जयपुर ( स्थापना – 1943 में)

13. केन्द्रिय कृषि फार्म – सुरतगढ़ (गंगानगर) मैं स्थापना 15 अगस्त 1956 को रुस की सहायता से स्थापित कि गी थी। इसे एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म माना जाता है

14. केन्द्रिय कृषि फार्म -2  :- जैतसर, गंगानगर कनाड़ा की सहायता से स्थापित किया गया था ।

15. केन्द्रिय शुष्क बागबानी संस्थान -केन्द्रिय शुष्क बागबानी संस्थान राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है।यह संस्थान 1993 से बागवानी फल एवं सब्जी के अनुसंधान एवं विकास कार्य में लगी हुई है।

16. बेर एवं खजुर अनुसंधान केन्द्र  बीकानेर में स्थित है।जिसकी स्थापना 1978 ई. में ।

17. बैल पालन केन्द्र नागौर में स्थित है।

18. केन्द्रिय ऊन विश्लेषण प्रयोगशाला – बीकानेर (स्थापना – 1965)

19.  भेड़ प्रजनन केन्द्र फतेहपुर, सीकर में स्थित है।1973 ई. भेड़ की “मेरिनो नश्ल ” यहीं से तैयार की जाती है |

20. अश्व प्रजनन केन्द्र :- राष्ट्रीय अश्व (equines) अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में स्थित है। इस परिसर की स्थापना 28 सितंबर 1989 को अश्व के उत्पादन की क्षमता के अनुकूलन के लिए प्रौद्योगिकियों में सुधार हेतु अनुसंधान करने के लिए की गई थी।

21. राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र – राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र जोहड़बीड,बीकानेर में स्थित है।

22.कपास अनुसंधान केन्द्र श्री गंगानगर में स्थित है

23. केंद्रिय पशुधन प्रजनन फार्म  सुरतगढ़ (गंगानगर) में स्थित है

24. चारा बीज उत्पादन फार्म मोहनगढ़ (जैसलमेर) में स्थित है

25. बाजरा अनुसंधान केन्द्र बाड़मेर में स्थित है

26. ज्वार (सोरधम) अनुसंधान केन्द्र वल्लभनगर (उदयपुर) में स्थित है

27. चावल अनुसंधान केन्द्र बाँसवाड़ा में स्थित है

28. मक्का अनुसंधान केन्द्र – किसानों को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकी ज्ञान अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। मक्का अनुसंधान केन्द्र की स्थापना 1 अप्रैल, 1983 को बोरवट गाँव ,बाँसवाड़ा में की गई थी

29.  राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT)- राजस्थान सरकार द्वारा गठित महरोत्रा समिति की सिफारिश के अनुसार विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक उन्नयन के लिए 11 नवंबर 1978 को उदयपुर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजस्थान (एसआईईआरटी) की स्थापना की गई थी

30. मणिक्या लाल वर्मा आदिवासी अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान भारत के राजस्थान राज्य (प्रांत) के उदयपुर में स्थित है।

31. राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण ब्यूरो का प. द क्षेत्रिय केन्द्र  उदयपुर में स्थित है.

32. भैंस प्रजनन केन्द्र , वल्लभनगर (उदयपुर) में स्थित है

33. भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण पश्चिमी क्षेत्र केन्द्र, उदयपुर में स्थित है

34. भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला ,जयपुर में स्थित है

35. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ,जयपुर में स्थित है

36. केन्द्रिय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग शोध संस्थान (सीरी), पिलानी (झुंझुनु) में स्थित है

37. राष्ट्रीय शूकर फॉर्म (सुअर) अलवर में स्थित है

38. सिरेमिक विद्युत अनुसंधान एवं विकास केन्द्र (CERDC) बीकानेर में स्थित है.

39. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर- (West Zone Cultural Centre (WZCC) Udaipur) में स्थित है

40. रक्षा प्रयोगशाला (Defence Laboratory) जोधपुर में स्थित है

41. राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनजमेंट (RITTMAN) जयपुर में स्थित है

By Rohit

My name is Rohit and I am from Rajasthan. I have done B.Tech from National Institute of Technology Hamirpur. I am selected in Rajasthan JE, SSS JE, DFCCIL, Coal India, HPCL etc.

I am also manage instagram id – Rajasthan1GK4 and Twitter account (X account) – rajasthan1gk4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *