Categories
Rajasthan GK

राजस्थान के बांध :राजस्थान के प्रमुख बांध

राजस्थान के प्रमुख बांध जेसे अडवाण बांध,अजीत सागर,डूंगरी बांध,मासी बांध ,पार्वती बांध,हेमावास बांध,रामगढ बांध,अजान बांध. राजस्थान में ज्यादातार बांध नदी पर बने है

  • राजस्थान के सभी नदी के बांध
  • ERCP परियोजना के बांध
  • सभी जिलो के बांध

मोतीझील बांध मोतीझील बांध को भरतपुर की “लाइफ-लाइन” भी कहा जाता है।
मोतीझील बांध का निर्माण महाराजा सूरजमल जाट के द्वारा करवाया गया है। इस झील में हरीश शैवाल पाई जाती है जो नाइट्रोजन से भरी खाद बनाने में उपयोगी है।
इस बांध का निर्माण रूपारेल नदी पर किया गया है।
इस बांध के द्वारा बाणगंगा तथा रूपारेल नदी का पानी उत्तर प्रदेश की ओर निकाला जाता है।

नंदसमंद बांध – नंद समंद बांध को राजसमंद की जीवन रेखा के नाम से भी जाना जाता है। इस बांध का निर्माण नाथद्वारा राजसमंद में बनास नदी के तट पर 1955 में करवाया गया था

सीकरी बांध – सीकरी बांध का निर्माण भरतपुर जिले में किया गया. सीकरी बांध के द्वारा नगर, कामा तथा डीग तहसील के अनेक बांधों को भरा जाता है यह बांध रूपारेल नदी पर स्थित हैं। लालपुर बांध को बाणगंगा नदी के द्वारा भरा जाता है

अजीत सागर बांध खेतड़ी झुंझुनू में स्थित है।

पन्नालाल शाह बांध खेतड़ी झुंझुनू में स्थित है


बांकली बांध – बांकली बांध का निर्माण जालौर में सुकड़ी तथा कुलथाना नदियों के किनारे बांके गांव में करवाया गया था।

भीम सागर परियोजना – भीम सागर परियोजना झालावाड़ जिले की है भीम सागर परियोजना के अंतर्गत उजाड़ नदी पर झालावाड़ में बांध बनाया गया है।

अडवाण बांध – अडवाण बांध भीलवाड़ा जिले मानसी नदी पर में स्थित है।

नारायण सागर बांध – नारायण सागर बांध का निर्माण ब्यावर के बाद किया गया है। नारायण सागर बांध का निर्माण खारी नदी पर किया गया है। नारायण सागर बांध का शिलान्यास देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने वर्ष 1956 में किया था। यह बांध 8 किलोमीटर लम्बे क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

चाकन सिंचाई परियोजना – चाकन सिंचाई परियोजना  बूंदी जिले की है। इस परियोजना का निर्माण बूंदी जिले की किशोरा राय पाटन तहसील के गुड़ा गांव के पास चौकना नदी पर बांध बनाकर किया गया।

हरसोर बांध- हरसोर बांध का निर्माण नागौर की डेगाना तहसील में 1959 में किया गया था इस बांध से हरसोर तथा लूणासर नहर विकसित की गई

अजान बांध – अजान बांध भरतपुर जिले में गंभीर नदी पर राजा सूरजमल जाट द्वारा  बनाया गया। इसका निर्माण बांणगंगा व गंभीरी नदी के पानी को भरतपुर में नहीं आने देने के लिए किया गया।अजान बांध परियोजना से भरतपुर जिले को पेयजल व सिंचाई सुविधा प्राप्त होती है। इस बांध से केवलादेव घना पक्षी विहार, भरतपुर को भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

अनस बांध – बांसवाड़ा जिले में अनस नदी पर बांध का निर्माण प्रस्तावित था। अनस माही नदी की एक सहायक नदी है।


कनोटा बांध-  यह बांध जयपुर मे स्थित है।  यह बांध राजस्थान मे सर्वाधिक मछली उत्पादन करने वाला बांध है।


लालपुर बांध: यह भरतपुर में स्थित हैं। इस बांध को बाणगंगा नदी द्वारा भरा जाता हैै।


बड़गांव मोरजाई बांध – बड़गांव मोरजाई बांध का फैलाव उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में है, लेकिन इसका समस्त नियंत्रण चित्तौड़गढ़ जिले के अधीन आता है।सरजणा बांध की रपट चलने पर पानी बेड़च नदी से बड़गांव मोरजाई बांध में आता है।


मासी बांध – वनस्थली, निवाई ,टोंक
नाकोड़ा बांध – बालोतरा
हेमावास बांध – पाली
रामगढ बांध – जयपुर
पार्वती बांध – धौलपुर
बीठन बांध, चितलवाणा बांध व चावरचा बांध   – जालौर

भूपाल सागर,ओराई बांध, सोनियाना बांध – चित्तौड़गढ़
उम्मेद सागर,गरदडा बांध, सीताबाडी बांध व परवन बांध – बाराँ
अनूप सागर व गजनेर बांध – बीकानेर
उम्मेद सागर बांध, गुलाबसागर बांध,जसवंत सागर व तख्त सागर बांध – जोधपुर

वाकल बांध ,उदय सागर बांध,मदार / मादर बांध ,फतेह सागर बांध ,बागोलिया बांध,गोराना बांध,मादड़ी बांध – उदयपुर
अनूप सागर व गजनेर बांध – बीकानेर
काली सिंध व भीमसागर बांध – झालावाड

माधोसागर, कालाखोह व रेडियो सागर बांध – दौसा
तालछापर बांध – चूरू

राजस्थान में शिव सागर बांध मेज नदी पर स्थित है शिव सागर बांध राजस्थान के भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील में स्थित है. मेज नदी भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील के धनवाडा गाँव की पहाड़ियों की तलहटी से निकलकर बूँदी जिले में बहती हुई लाखेरी के पास सहनपुर गांव में चम्बल में मिल जाती है।


ERCP मे प्रस्तावित बांध- डुंगरी बांध मुख्य बांध एवं 6 अन्य सहायक बाँध है


कुन्नू बैराज – कुन्नू नदी पर राजस्थान मे शाहबाद ,बारां
रामगढ बैराज – कूल नदी पर राजस्थान में किशनगंज, बारां
महलपुर बैराज – पार्वती नदी पर राजस्थान में मंगरील, जिला बांरा
नवनेरा बैराज – कालीसिंध नदी पर राजस्थान में पीपलदा, कोटा
मेज बैराज – मेज नदी पर इन्द्रगढ़ ,बूंदी
राठौड़ बैराज – बनास नदी पर चौथ का बरवाडा, सवाईमाधोपुर
डूंगरी बांध – बनास नदी पर खण्डार, सवाईमाधोपुर में बांध बनाया जाना है जो “पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना” अन्तर्गत जल संग्रहण हेतु मुख्य बांध होगा।

By Rohit

My name is Rohit and I am from Rajasthan. I have done B.Tech from National Institute of Technology Hamirpur. I am selected in Rajasthan JE, SSS JE, DFCCIL, Coal India, HPCL etc.

I am also manage instagram id – Rajasthan1GK4 and Twitter account (X account) – rajasthan1gk4

One reply on “राजस्थान के बांध :राजस्थान के प्रमुख बांध”

[…] राजस्थान के बांध :राजस्थान के प्रमुख ब… ← राजस्थान के प्रसिद्ध शिव जी के मंदिर → राजस्थान के बांध :राजस्थान के प्रमुख बांध […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *