Categories
राजस्थान के लोक देवता और देवियाँ - Rajasthan ke lok Devta and Deviya

राजस्थान के लोक देवता – Rajasthan ke lok Devta

राजस्थान के लोक देवता – राजस्थान में अनेक देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। रामदेवजी, गोगाजी, पाबूजी, हड़बूजी, मेहाजी, हड़बूजी, तेजाजी, कल्लाजी, तल्लीनाथजी,भोमियाजी आदि ने समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना, हिंदू धर्म की रक्षा, सांस्कृतिक उत्थान, समाज सुधार और जनहित में अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया।

रामदेवजी, पाबूजी, गोगाजी, हड़बूजी और मेहाजी को राजस्थान के पंच पीर कहा जाता है. ये पांच संत या पीर अपने धार्मिक और सामाजिक योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। राजस्थान के पांच पीरों में तेजाजी शामिल नहीं हैं। तेजाजी राजस्थान एक लोकप्रिय लोक देवता हैं, लेकिन उन्हें पंच पीरों में नहीं गिना जाता है.

रामदेव जी (पीर) – रामदेवजी के पास नीले रंग का घोड़ा था। जिसका नाम लीला था।

  • जन्म – उडुकासमेर, शिव तहसील (बाड़मेर)
  • पिता – अजमल तंवर
  • माता – मेणादे
  • पत्नी – नेतलदे/निहालदे
  • गुरु – बालिनाथ जी ( इनकी समाधि मसूरिया (जोधपुर) में स्थित है)
  • रामदेवजी के उपनाम – पीरो के पीर, रामसापीर, कृष्ण का अवतार, रुणिचा रा धणी ठाकुर जी, सांप्रदायिक सदभाव के देवता आदि नामो से जाना जाता है।
  • रामदेव जी की फड़ का वाचन कामडभोपा रावण हत्था वाद्य यंत्र से करते है। रामदेवजी के फड़ का वाचन कमाडिया पंथ के लोगो के द्वारा किया जाता है।
  • रामदेवजी ने जातिगत छुआछूत व भेद भाव मिटने के लिए “जम्मा जागरण” अभियान चलाया।
  • भाद्रपद शक्ल एकादशी, विक्रम संवत 1515 को रामदेव जी ने रुणिचा के रामसरोवर तालाब के किनारे जीवित समाधि ली। रामदेवजी का मेला भद्रपद शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक रूणेचा में भरता है। जिसको माड़वाड़ का कुम्भ कहा जाता है। रामदेवजी के प्रतीक चिन्ह “ पगल्ये “ है।
  • रामदेवजी की धर्म बहिन – डाली बाई ने रामदेवजी एक दिन पहले समाधि ली थी।
  • कामड़िया पंथ की स्थापना रामदेव ने की थी। तेहरताली नृत्य कामड संप्रदाय की महिलाओं द्वारा किया जाता है । मांगी बाई तेरहताली नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यगना थी।
  • “चोबीस वाणिया” नामक पुस्तक बाबा रामदेव जी से संबंधित है।
  • जैसलमेर,पोखरण (रूणेचा) के मंदिर का निर्माण महाराजा गंगासिंह ने करवाया।रामदेव जी का मुख्य मंदिर राजस्थान के जैसलमेर जिले में पोखरण के पास रामदेवरा में स्थित है। मसूरिया पहाड़ी, जोधपुर में भी रामदेव जी का मंदिर है.
  • रामदेव जी के अजमेर (खुंडियास) मंदिर को राजस्थान का छोटा रामदेवरा भी कहते है।

गोगाजी – महमूद गजनवी ने गोगाजी को जाहरपीर कहा था। गोगाजी के लिए “गांव गांव खेजड़ी गांव-गांव गोगा ” की कहावत का प्रसिद्ध है। गोगाजी का मन्दिर खेजड़ी वृक्ष के नीचे होता है गोगाजी के जागरण में डेरू व माठ वादे यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

  • जन्म – ददरेवा, चुरू
  • पिता – जेवरसिंह
  • माता – बाछल दे
  • पत्नी – गोगाजी का विवाह कोलूमण्ड की राजकुमारी केलमदे के साथ हुआ था।
  • मेला – भाद्रपद कृष्ण नवमी (गोगा नवमी ) को गोगामेड़ी गांव में मेला भरता है।
  • गोगाजी के उपनाम – गोगाजी को सांपो के देवता, गौ रक्षक देवता, गोगापीर, जहरपीर, जिंदा पीर कहते है।
  • मन्दिर – गोगामेड़ी ,नोहर (हनुमानगढ़) गोगाजी की ओल्डी – किलौरोयो की ढाणी (सांचौर) में स्थित है।
  • गोगाजी की मेड़ी मकबर नुमा है जिसका निर्माण महाराजा गंगासिंह ने करवाया था। गोगाजी के मन्दिर के मुख्य दरवाजे पर ( प्रवेश द्वार ) पर बिस्मिल्ला व मेड़ी पर ॐ शब्द लिखा हुआ है।

पाबूजी – जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित फलौदी के पास कोलू नामक गांव में 1239 ई. में हुआ था। वे धदल राठौर (राव सीहा के वंशज) के पुत्र थे। राजस्थान में सबसे पहले ऊट लाने का श्रेय पाबूजी को जाता है। रायका/रेबारी जाति के आराध्य देव पाबूजी है। मेहर जाति के मुसलमान पाबूजी की पूजा करते है।

  • पिता -धंधाल जी राठौड़
  • माता – कमलदे
  • पत्नी -सुप्यारदे
  • घोड़ी – केसर कालमी (देवल चारणी की घोड़ी )
  • मुख्य मंदिर – कोलुमंड, जोधपुर
  • समाधि स्थल – देचू गांव, जोधपुर
  • उपनाम – गौरक्षक / ऊटो के देवता / प्लेक रक्षक देवता / हाड़- फाड़ के देवता
  • राजस्थान के लोक देवता पाबूजी को लक्ष्मण जी का अवतार माना जाता है। 
  • पाबूजी के मेला चैत्र अमावस्या को लगता है।
  • राजस्थान में ऊट के बीमार होने पर पाबूजी की फड़ का वचन किया जाता है।
  • पाबूजी की फड़ का वाचन नायक/धोरी जाति के भोपे करते है।
  • पाबूजी की फड़ का वाचन करते समय रावणहत्था वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है।
  • राजस्थान में सबसे लोकप्रिय फड़ पाबूजी की मानी जाती है।
  • मोरजी आशिया ने पाबू जी पर पाबू प्रकाश नामक पुस्तक लिखी।

हड़बूजी सांखला – हड़बुजी सांखला रामदेव जी मौसेरे भाई थे, उनकी प्रेरणा से ही हड़बुजी ने अस्त्र शस्त्र त्याग कर योगी बालीनाथ से दीक्षा ली थी।

  • हड़बूजी का मुख्य मंदिर बेंगटी गांव, फलौदी में स्थित है. वहां, उनकी बैलगाड़ी की पूजा की जाती है
  • वाहन – सियार
  • हड़बूजी ने रामदेवजी के समाधि लेने के 8 दिन बाद समाधि ली थी।
  • हड़बुजी के मन्दिर का निर्माण जोधपुर के शासक अजीत सिंह के द्वारा 1721 में करवाया गया।

मेहाजी मांगलिया – इनकी मृत्यु जैसलमेर शासक रांणगदेव भाटी से युद्ध में पाना गुजरी की गायों की रक्षा करते हुवे हुई थी। मेहजी के पुजारी की सन्तान नहीं होती है वह पुत्र गोद लेकर अपना वंश बढ़ाते है। मांगलिया वंश के भोपे पुत्र गोद लेकर वंश बढ़ाते है

  • जन्म – मारवाड़ में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी ( जन्माष्टमी) के दिन हुआ ।
  • घोड़ा – किरड़ काबरा
  • मन्दिर – बापणी गांव, जोधपुर
  • मेला – भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को भरता है।

तेजा जी – उनका जन्म माघ शुक्ल चतुर्दशी के दिन राजस्थान के नागौर जिले के खड़नाल में 1074 ई. में हुआ था। उन्होंने लाछा गूजरी की गायों को मीनाओं के चंगुल से छुड़ाते हुए अपने प्राण त्याग दिए। अजमेर के सुरसुरा गांव में तेजाजी मृत्यु हो गई।

  • पिता – ताहडजी
  • माता – राजकंवारी
  • पत्नी – पेमलदे
  • तेजाजी की घोड़ी का नाम लीलण (सिंगारी) था
  • तेजाजी को नागों के देवता, गौरक्षक, कृषि कार्यों के उपकारक, काला – बाला के देवता आदि नामो से जाना जाता है।
  • तेजाजी के जन्म दिवस पर 7 सितंबर 2011 को स्थान खड़नाल में 5 रुपय की डाक टिकट जारी की थी।
  • परबतर नागौर में भाद्रपद शुक्ल दशमी को इनका मेला लगता है। तेजाजी के इस मेले से राज्य सरकार को सबसे अधिक आय होती है।
  • सैदरिया – यहां पर तेजाजी को नाग देवता से डसा था।

मल्लिनाथ जी – रावल मल्लिनाथ राजस्थान के महानतम शासकों में से एक हैं। वे राव सलखाजी के पुत्र थे, जो बाड़मेर में मेहवानगर के शासक थे।

  • जन्म – तिलवाड़ा ( बाड़मेर ) में राठौड़ वंश में हुआ।
  • गुरु – उगमसी भाटी
  • मल्लीनाथ मेला चैत्र कृष्ण एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक लूणी नदी के किनारे तिलवाड़ा नामक स्थान पर भरता है।
  • राजस्थान का सबसे प्राचीन मेला मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा है।
  • इनकी पत्नी रूपादे का मन्दिर मालाजाल गांव बाड़मेर में बना हुआ है।
  • बाड़मेर का गुड़ामलानी का नामकरण मल्लीनाथ जी के नाम पर हुआ है।
  • बाड़मेर के मालानी क्षेत्र का नाम इन्ही के नाम पर घोड़े प्रसिद्ध है।

देवनारायण जी – देवनारायण जी की फड़ राजस्थान के सभी लोक देवताओं में सबसे बड़ी फड़ है। देवनारायण जी फड़ का वाचन जन्तर वाद्य से गुर्जर भोपा के द्वारा किया जाता है।देवनारायण जी गुर्जर जाती के आराध्य देव है।

  • जन्म – इनका जन्म आसीन्द ( भीलवाड़ा ) में हुआ।
  • पिता – सवाई भोज
  • माता – सेढू खटाणी
  • इनकी शादी धार ( मध्यप्रदेश ) के शासक जयसिंह की पुत्री पीपलदे से इनका विवाह हुआ।
  • इनके घोड़े का नाम लीलागर था।
  • इनका मुख्य मेला भाद्रपद शुक्ल सप्तमी और माघ शुक्ल सप्तमी में भरता है।
  • देवनारायण जी आयुर्वेद के देवता, गौरक्षक का देवता, विष्णु का अवतार कहा जाता है।
  • देवनारायण जी के मंदिरों में एक ईट की पूजा की जाती है।
  • 3 सितम्बर 2011 को भरता सरकार के द्वारा 5 रुपय की डाक टिकट जारी की गई ।
  • मन्दिर – देवडूंगरी (चित्तौड़गढ़), देवधाम (जोधापुरिया, निवाई, टोंक), देवमाली (ब्यावर), आसींद (भीलवाड़ा)

वीर कल्लाजी – 1568 ई. में अकबर द्वारा चितौड़ दुर्ग पर आक्रमण किया तो महाराणा उदयसिंह ने दुर्ग की रक्षा का भार जयमल व कल्ला जी को सौंपा था और स्वयं सुरक्षित स्थान पर चले गए। युद्ध के समय जयमल को पैर में अकबर द्वारा गोली मार दी गयी तब कल्ला जी ने जयमल को अपने कंधो पर बैठाकर युद्ध लड़ा है और चार हाथों से तलवारें चलने लगी तो लोग आश्चर्य चकित हो गये इसलिये कल्ला जी को चार हाथों वाला देवता कहा जाता है।

  • जन्म – इनका जन्म मेड़ता ( नागौर ) हुआ।
  • गुरु – योगी भैरवनाथ
  • पिता – आससिंह
  • माता – श्वेतकंवर
  • इनका मेला अश्विन शुक्ल नवमी को लगता है।
  • इनको शेषनाग का अवतार, चार भुजा वाले देवता, योगी, दो सिर वाले देवता, कल्याण, बाल – ब्रह्मचारी आदि नामो से जाना जाता है।
  • मीरा बाई इनकी बुआ तथा जयमल इनके चाचा थे।
  • महाराणा उदयसिंह द्वारा कल्ला जी को रूण्डेला तथा रुणढालपुर की जागीरें प्रदान की गई थी।
  • कल्ला जी राठौड की छतरी चितौड़गढ़ दुर्ग में भैरवपोल नामक स्थान पर बनी हुई है
  • कल्ला जी का मंदिर सामलिया डूंगरपुर तथा मुख्य पीठ रनेला चितौड़गढ में स्थित है। कल्लाजी के मंदिर में अफीम चढ़ाई जाती है

डूंगर जी – जवाहर जी – डूंगर जी और जवाहर जी, शेखावाटी क्षेत्र के पाटोदा गाँव (सीकर) के निवासी थे यह दोनों रिश्तों में चाचा और भतीजा थे

  • उन्हें “धाड़वी” या “लोक देवता” के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि वे अमीरों को लूटकर गरीबों में धन बांटते थे। इन्होंने नसीराबाद ( अजमेर ) छावनी को भी लूटा था।
  • लोठिया जाट, करणा भील, सावंत मीणा, डूंगरजी और जवाहरजी के सहयोगी थे

इलोजी – राजस्थान में ईलोजी महराज को छेड़छाड़ का देवता कहते है राजस्थान के एक मात्र ऐसे लोकदेवता हैं जिन्होंने अपनी पत्नी की याद में अपने प्राण त्याग दिए. इनकी शादी से एक दिन पहले इनकी होने वाली पत्नी होलिका (हिरण्यकश्यप की बहन) ने प्राण त्याग दिए थे जालौर में इलोजी की बारात निकाली जाती है और होली के दौरान विशेष पूजा होती है.

भूरिया बाबा/ गौतमेश्वर – भूरिया बाबा को मीणा लोग अपना आराध्य मानते हैं और उनकी झूठी कसम नहीं खाते हैं

  • गौतमेश्वर महादेव का मेला वैशाखी पूर्णिमा पर अरनोद प्रतापगढ़ में आयोजित होता है
  • भूरिया बाबा का मुख्य मंदिर राजस्थान के सिरोही जिले के पोसालिया गाँव में स्थित है, जो अरावली की पहाड़ियों और सुकड़ी नदी के किनारे बसा है।
  • गौतमेश्वर के मेले में वर्दी पहने हुवे पुलिस का जाना वंचित है।

आलमजी –आलम जी का थान (मंदिर) ढांगी नामक टीले पर है, जिसे आलम जी का धोरा कहा जाता है. यहां भाद्रपद शुक्ला द्वितीया को मेला लगता है. आलम जी का मंदिर धोरीमन्ना (बाड़मेर) में स्थित है।

तल्लीनाथजी – पंचोटा गांव (जालौर) में ही उनका मुख्य उपासना स्थल व समाधि है। जालोर की पंचमुखी पहाड़ी पर उनका मन्दिर व समाधि बनी हुई है। राव तल्लीनाथजी राठौड़ का मूल नाम गांगदेव राठौड़ था। इनके पिता विरमादेव राठौड़ शेरगढ ठिकाने (जोधपुर) के जागीरदार थे

  • गुरु – जालंधर नाथ ( इनके द्वारा ही गागदेव को तल्लीनाथ का नाम दिया था। )
  • इनको प्रकृति प्रेमी लोकदेवता कहा जाता है। ओरण के देवता के रूप में तल्लीनाथ जी को जाना जाता है।

भोमिया जी /क्षेत्रपाल–भोमिया जी भूमि रक्षक देवता कहते है। भोमिया जी मन्दिर गांव – गांव में होता है।

मामादेव – मामा देव को बरसात का देवता कहा जाता है। मामादेव की पूजा मंदिर या घर के अंदर नहीं की जाती है, बल्कि गांव के बाहर मुख्य सड़क पर लकड़ी के तोरण के रूप में की जाती है। मामा देव का मन्दिर स्यालोदडा ( सीकर ) में है। राजस्थान में मामादेव लोक देवता को प्रसन्न करने के लिए भैंस की बलि दी जाती है।

देवबाबा – देवबाबा को गुर्जरों आराध्य देव और ग्वालों का पालनहार देवता माना जाता है देवबाबा को पशु चिकित्सक कहते है। देवबाबा का नगला जहाज ( भरतपुर ) में इनका मुख्य मन्दिर है इनका मेला भाद्रपद शुक्ल पंचमी को भरता है। इनका वाहन भैसा है।

वीर फता जी – इनका जन्म सांथू गांव (जालौर) में हुआ। इनका मेला भाद्रपद शुक्ल नवमी को भरता है। वीर फताजी लुटेरों से गांव की रक्षा करते हुवे शाहिद हो गए थे।

पनराज जी – पनराज जी का मन्दिर पनराजसर (जैसलमेर) में बना हुआ है। पनराज जी जैसलमेर के आराध्य देव है और इनका जन्म नगा गांव (जैसलमेर) में हुआ।

हरिराम जी –हरिराम जी मंदिर में मूर्ति के स्थान पर सांप की बांबी या चरण चिन्ह की पूजा की जाती है। इनका जन्म झोरड़ा ( नागौर ) में हुआ । झोरड़ा ( नागौर ) में इनका मन्दिर बना हुआ है। इनका मेला चैत्र शुक्ल चतुर्थी व भाद्रपद शुक्ल पंचमी को भरता है।

झुंझार जी –झुंझार जी का मुख्य मंदिर स्यालोदडा, सीकर में स्थित है,जहाँ प्रतिवर्ष रामनवमी को मेला लगता है।

पंचवीर जी –पंचवीर जी का मन्दिर अजीतगढ़ (सीकर) में बना हुआ है। पंचवीर जी शेखावत समाज के कुल देवता है।

रूपानाथ जी (झरड़ा जी) –रूपानाथ जी ने जींदराव खींची का वध कर अपने चाचा पाबूजी की मौत का बदला लिया था। यह पाबूजी के भाई बुढ़ो के पुत्र थे। इन्हे हिमाचल प्रदेश मे बालकनाथ के नाम से पूजा जाता है। इनका मंदिर शिम्भूदडा गाँव (नोखा मण्डी, बीकानेर) व कोलुमण्ड (फलौदी) में स्थित है।

बीग्गा जी – वीर बिग्गामलजी या झुंझार जी का जन्म जाट जाति के जाखड़ गोत्र मैं हुआ। झुंझार जी गायों की रक्षा करते वीर गति को प्राप्त हुऐ। बिग्गाजी जाखड़ गौत्र समाज के कुल देवता के रूप मे पूजे जाते हैं। बीग्गा जी का मुख्य मन्दिर रीडी, डूंगरगढ़ ( बीकानेर ) में बना हुआ है।

वीर बावसी –वीर बावसी, देवासी समाज के एक पूजनीय देवता हैं राजस्थान के सिरोही जिले के जोयला शिवगंज में वीर बावसी का मंदिर स्थित है।

Categories
Uncategorized

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 :- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की प्रोबेशन अवधि में केवल 14,600 रुपये का निश्चित मासिक वेतन मिलेगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 2 साल बाद में 36,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति माह के बीच होने की उम्मीद है, जिसमें सभी भत्ते और कटौती शामिल हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 5 (7वें वेतन आयोग पर आधारित) के अनुसार दिया जाता है

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 10,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं योग्य उम्मेदवार आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आवेदन कर सकते हैं ( police.rajasthan.gov.in )

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी

Basic salary21400
DA11342
HRA2140
Mess allowances 2400
Hard Duty allowance 2729
Gross Salary 40011
Deduction from salary
GPF (for pension)1450
RGHS(Health insurance)440
Roadways pass200
Total Deduction 2090
In Hand salary 37921 = (4011-2090)

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबलों को कई तरह के भत्ते और लाभ दिए जाते हैं।

  • पेंशन
  • चिकित्सकीय सुविधाएं
  • भविष्य निधि
  • मकान किराया भत्ता
  • उपहार
  • महंगाई भत्ता
  • परिवहन भत्ता

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का इन-हैंड वेतन आमतौर पर मूल वेतन और भत्तों को जोड़कर निकाला जाता है। फिर, प्रोविडेंट फंड, कर आदि से कुल राशि घटा दी जाती है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का प्रति माह इन-हैंड वेतन 36,000-40,000 रुपये प्रति माह के बीच होगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पद के लिए परिवीक्षा अवधि दो वर्ष होगी। इस अवधि के दौरान उन्हें पे लेवल 5 के तहत 14,600 रुपये प्रति माह का निश्चित वेतन मिलेगा।

राजस्थान पुलिस और पूरे पुलिस विभाग को उनकी सेवा अवधि और काम के प्रति समर्पण के अनुसार पदोन्नति मिलती है। पहली पदोन्नति आपकी सेवा के 9 साल बाद दी जाती है, दूसरी पदोन्नति आपकी सेवा के 18 साल बाद, तीसरी 27 साल की सेवा के बाद और अंत में आपकी सेवा के 36 साल बाद दी जाती है

पुलिस कांस्टेबल का काम सिर्फ वर्दी पहनना नहीं है

  • सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना।
  • 🚨 कानून व्यवस्था बनाए रखना: शांति और सद्भाव सुनिश्चित करना।
  • 🕵️‍♂️ अपराधों की रोकथाम और जांच: समाज को सुरक्षित रखना।
  • 🤝 सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना: हर नागरिक की रक्षा करना।
  • 🆘 नागरिकों की सहायता करना: जब भी आपको हमारी ज़रूरत हो, हम हाज़िर हैं। यह सिर्फ एक नौकरी नहीं, यह राष्ट्र सेवा है एक चुनौतीपूर्ण और सम्मानजनक करियर है

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: 10,000+ पदों के लिए आवेदन शुरू,

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती 10,000 से अधिक पदों पर की जा रही है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 28 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मई

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

CET अनिवार्यता: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए राजस्थान सीईटी (CET) परीक्षा उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य है। बिना CET स्कोर के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी और निर्देशों के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो राजस्थान पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं। तैयारी में जुट जाएं और इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं!

Categories
Rajasthan GK

1857 की क्रांति के समय राजस्थान के पॉलिटिकल एजेंट

1857 की क्रांति :- 1857 के विद्रोह के समय भारत के गवर्नर-जनरल लॉर्ड कैनिंग थे और 1858 में लॉर्ड कैनिंग भारत के पहले वायसराय भी बने। 1857 का विद्रोह, भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम था।

1857 की क्रांति के समय राजस्थान में A.G.G. (एजेंट टू गवर्नर-जनरल) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस थे. 1857 के विद्रोह के समय, राजपूताना रेजीडेंसी में एजेंट टू गवर्नर-जनरल (एजीजी) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस थे। 1857 की क्रांति के समय, राजस्थान में A.G.G. (एजेंट टू गवर्नर-जनरल) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस का कार्यालय अजमेर में स्थित था.

1857 के विद्रोह के समय, राजस्थान की विभिन्न रियासतों में अलग-अलग पॉलिटिकल एजेंट और शासक –

रियासत पॉलिटिकल एजेंट शासक
मेवाड़ (उदयपुर) मेजर शावर्स स्वरूप सिंह
मारवाड़ (जोधपुर) मैक मेसन तख्त सिंह
जयपुर कर्नल ईडन राम सिंह द्वितीय
कोटा मेजर बर्टनमहाराव राम सिंह
भरतपुर मॉरिसनजसवंत सिंह प्रथम
सिरोही जे.डी. हॉल महाराव शिव सिंह
धौलपुरभगवन्त सिंह

1832 में A.G.G. का मुख्यालय अजमेर में स्थापित किया गया था और राजस्थान के पहले एजीजी मिस्टर अब्राहम लॉकेट थे, 1845 में, A.G.G. का मुख्यालय को आबू में स्थानांतरित कर दिया गया था। 1864 में A.G.G. की दो राजधानियाँ, अजमेर (शीतकालीन राजधानी) और आबू (ग्रीष्मकालीन राजधानी) बनाई गई.

15 अक्टूबर 1857 को कोटा में अंग्रेज पॉलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन एवं उसके दो पुत्रों आर्थर और फ्रांसिस को क्रांतिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया गया था, धनतेरस पर पटाखों की जगह तोप और बंदूकें गूंजी थीं. क्रांतिकारियों ने कोटा के पॉलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन के सिर को शहर में घुमाया। सिर को बाद में तोप से उड़ा दिया।

1857 के विद्रोह के दौरान क्रांतिकारियों की सेना (नेतृत्व ठाकुर कुशाल सिंह) ने जोधपुर पॉलिटिकल एजेंट (अंग्रेज कैप्टन) मैक मेसन का सिर कलम कर आऊवा किले की प्राचीर पर टांग दिया था। 25 जनवरी 1858 को 24 स्वतंत्रता सेनानियों को आऊवा की गलियों में बांध कर तोपों व बंदूकों से ब्रिटिश सेना ने छलनी कर दिया गया।

  • 1857 की क्रांति के समय जयपुर के राजनीतिक एजेंट कर्नल ईडन थे.
  • 1857 की क्रांति के समय कोटा का पॉलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन था।
  • 1857 की क्रांति के समय जोधपुर के राजनीतिक एजेंट मैक मेसन थे।
  • 1857 के विद्रोह के समय सिरोही रियासत का पॉलिटिकल एजेंट जे.डी. हॉल था।
  • 1857 की क्रांति के समय उदयपुर का पॉलिटिकल एजेंट कैप्टन शावर्स था।

1857 की क्रांति के समय राजस्थान में 6 सैनिक छावनियाँ थीं।

  • 1. नसीराबाद
  • 2. नीमच
  • 3. खेरवाड़ा
  • 4. देवली
  • 5. एरिनपुरा
  • 6. ब्यावर

1857 की क्रांति राजस्थान में सबसे पहले नसीराबाद छावनी (अजमेर) में 28 मई 1857 को हुई थी। खेरवाड़ा और ब्यावर छावनी ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया था।

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान के पंच पीर rajasthan ke panch peer

रामदेवजी, पाबूजी, गोगाजी, हड़बूजी और मेहाजी को राजस्थान के पंच पीर कहा जाता है. ये पांच संत या पीर अपने धार्मिक और सामाजिक योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।

पंच पीर को याद करने की ट्रिक :- गोपा मेरा है

  • गो – गोगा जी
  • पा – पाबू जी
  • मे – मेहा जी
  • रा – रामदेव जी
  • है – हड़बू जी

राजस्थान के पंच पीरों के लिए प्रसिद्ध कहावत है:

पाबू, हड़बू, रामदेव, मांगलिया मेहा । पांचों पीर पधारो, गोगा जी जेहा।।

राजस्थान के पांच पीरों में तेजाजी शामिल नहीं हैं। तेजाजी राजस्थान एक लोकप्रिय लोक देवता हैं, लेकिन उन्हें पंच पीरों में नहीं गिना जाता है.

राजस्थान के लोक देवता, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि सामाजिक समरसता, न्याय और लोक कल्याण के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।

राजस्थान के पंच पीर

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान का एकीकरण Rajasthan Ka Ekikaran

राजस्थान के एकीकरण से पूर्व राजस्थान में 19 रियासतें, 3 ठिकाने और केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र थे. इन रियासतों को एकीकृत कर एक आधुनिक राज्य राजस्थान का निर्माण किया गया।

राजस्थान की एकीकरण प्रक्रिया 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को 7 चरणों में पूरी हुई। राजस्थान के एकीकरण में 8 साल, 7 महीने और 14 दिन लगे थे।

5 जुलाई, 1947 को भारतीय रियासत विभाग का गठन हुआ था। भारतीय रियासत विभाग का प्रमुख सरदार वल्लभभाई पटेल को बनाया गया था और भारतीय रियासत विभाग का प्रशासनिक प्रमुख (सचिव) वी. पी. मेनन को नियुक्त किया गया था एकीकरण की इस प्रक्रिया में सरदार वल्लभभाई पटेल और वी.पी. मेनन की अहम भूमिका रही।

राजस्थान एकीकरण के 7 चरण (7 Stages of Integration)

  • 1. पहला चरण: मत्स्य संघ (18 मार्च 1948)
  • 2. दूसरा चरण: राजस्थान संघ (25 मार्च 1948)
  • 3. तीसरा चरण: संयुक्त राजस्थान (18 अप्रैल 1948)
  • 4. चौथा चरण: वृहत राजस्थान (30 मार्च 1949)
  • 5. पांचवां चरण: संयुक्त वृहत राजस्थान (15 मई 1949)
  • 6. छठा चरण: संयुक्त राजस्थान (26 जनवरी 1950)
  • 7. सातवां चरण: पुनर्गठित राजस्थान (1 नवंबर 1956)

प्रथम चरण – 18 मार्च 1948 (मत्स्य संघ)

राजस्थान के एकीकरण का पहला चरण 18 मार्च, 1948 को शुरू हुआ था मत्स्य संघ में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली रियासतें शामिल कर के बनाया गया था.

शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया था. अलवर को मत्स्य संघ की राजधानी बनाया गया था श्री एन.वी. गाडगिल ने लोहारगढ़, भरतपुर में मत्स्य संघ का उद्घाटन किया.

मत्स्य नाम महाभारत काल से जुड़ा है, जो कनहिया लाल माणिक्य लाल मुंशी द्वारा दिया गया था। युगल किशोर चतुर्वेदी को मत्स्य संघ का उपप्रधानमंत्री किसे बनाया गया.

अलवर रियासत ने 15 अगस्त, 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया था। महात्मा गांधी की हत्या के मामले में, अलवर रियासत के महाराजा तेज सिंह प्रभाकर पर संदेह जताया गया था। उन पर नाथूराम गोडसे को हथियार उपलब्ध कराने और साजिश में शामिल होने का आरोप था तत्कालीन महाराज तेज सिंह को नजरबंद कर दिल्ली बुला लिया गया।

महात्मा गांधी की हत्या के आरोप, हिंदू महासभा से उनके संबंध, और अलवर में हुई सांप्रदायिक घटनाओं ने महाराजा तेज सिंह की स्थिति को कमजोर कर दिया, जिससे उन्हें मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया। इसके बजाय, अलवर प्रजामंडल के लोकप्रिय नेता शोभाराम कुमावत को मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

द्वितीय चरण – 25 मार्च 1948 (राजस्थान संघ)

राजस्थान के एकीकरण के दूसरा चरण में कोटा, बूंदी, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक, शाहपुरा, और किशनगढ़ रियासतें शामिल थी और राजस्थान संघ की राजधानी कोटा को बनाया गया था। राजस्थान संघ का उद्घाटन 25 मार्च, 1948 को कोटा किले में एन.वी. गाडगिल द्वारा किया गया था।

गोकुल लाल असावा को राजस्थान संघ का प्रधानमंत्री बनाया गया था और कोटा के भीम सिंह राजस्थान संघ के राजप्रमुख बनाया गया। बूंदी के बहादुर श्री बहादुर सिंह राजस्थान संघ के उपराजप्रमुख थे।

तृतीय चरण – 18 अप्रैल 1948 (संयुक्त राजस्थान)

राजस्थान के एकीकरण के तीसरे चरण में उदयपुर रियासत (मेवाड़) को राजस्थान संघ में शामिल किया गया, जिसके बाद इसका नाम बदलकर “संयुक्त राज्य राजस्थान” कर दिया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ने कोटा में संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन 18 अप्रैल, 1948 को किया था।

मेवाड़ के भूपाल सिंह को राजप्रमुख चुना गया और कोटा के श्री भीम सिंह को उपराजप्रमुख चुना गया। उदयपुर को संयुक्त राजस्थान राजधानी बनाया गया था

चतुर्थ चरण – 30 मार्च 1949 (वृहद राजस्थान)

राजस्थान के एकीकरण के चौथा चरण में जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और जैसलमेर रियासतों को संयुक्त राजस्थान में मिलाया गया था, यह सबसे बड़ा चरण था और इसी दिन राज्य का नाम “राजस्थान”रखा गया। हर वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है , क्योंकि वृहद राजस्थान का उद्घाटन 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था।

सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर जयपुर को वृहद राजस्थान की राजधानी बनाया गया था. सत्य नारायण राव समिति सिफारिश पर जोधपुर को उच्च न्यायालय, भरतपुर को कृषि, उदयपुर को खनिज विभाग, बीकानेर को शिक्षा विभाग दिया गया। जयपुर के मानसिंह द्वितीय को राजप्रमुख और श्री भीम सिंह को उपराजप्रमुख बनाया गया था. जयपुर के हीरालाल शास्त्री वृहद राजस्थान के प्रधानमंत्री बने ।

पंचम चरण – 15 मई 1949 (संयुक्त वृहत् राजस्थान)

राजस्थान के एकीकरण का पांचवां चरण में मत्स्य संघ को वृहद राजस्थान में मिलाया गया था सरदार वल्लभभाई पटेल ने 15 मई 1949 को संयुक्त वृहत् राजस्थान का उद्घाटन किया। जयपुर संयुक्त वृहत् राजस्थान राज्य की राजधानी थी। मानसिंह द्वितीय राजप्रमुख थे तथा कोटा के श्री भीमसिंह संघ के उपराजप्रमुख थे । हीरालाल शास्त्री संयुक्त वृहत् राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री बने।

षष्ठम चरण – 26 जनवरी 1950(संयुक्त राजस्थान)

संयुक्त राजस्थान 26 जनवरी 1950 को सिरोही क्षेत्र को संयुक्त वृहत् राजस्थान के विलय के साथ अस्तित्व में आया। इस दिन राजस्थान को अपना आधिकारिक नाम मिला और जयपुर को राजधानी बनाया गया। सिरोही रियासत के आबू और देलवाड़ा क्षेत्र को इस विलय से अलग रखा गया था। भारत का नया संविधान लागू हुआ और राजस्थान को एक पूर्ण राज्य का दर्जा मिला। मानसिंह द्वितीय को संयुक्त राजस्थान राजप्रमुख और श्री हीरालाल शास्त्री राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री बनाया गया था।

सप्तम चरण – 1 नवंबर 1956(पुनर्गठित राजस्थान)

राजस्थान के एकीकरण का सातवां चरण 1 नवंबर, 1956 को पूरा हुआ। इस चरण में, अजमेर-मेरवाड़ा, आबू रोड, और सुनेल टप्पा को राजस्थान में मिलाया गया, जबकि सिरोंज उप-जिला मध्य प्रदेश को दे दिया गया। पुनर्गठित राजस्थान की राजधानी जयपुर थी ।मोहनलाल सुखाड़िया इस संघ के मुख्यमंत्री थे। राजप्रमुख का पद बदलकर राज्यपाल का पद कर दिया गया। श्री गुरुमुख निहाल सिंह राजस्थान के प्रथम राज्यपाल बने। राजस्थान का वर्तमान स्वरूप इसी चरण में स्थापित हुआ।

रियासतों के शासकों को तोपों की सलामी दी गई और ठिकानों को तोपों की सलामी सम्मान नहीं दिया गया।

राजस्थान में स्वतंत्रता से पहले नीमराणा, लावा और कुशलगढ़ तीन ठिकाने थे.

राजस्थान एकीकरण के समय सबसे अंत में अजमेर – मेवाड़ क्षेत्र शामिल हुआ था.

राजस्थान एकीकरण को स्वीकारने वाली सबसे पहली रियासत बीकानेर थी

बांसवाड़ा के शासक चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय में विलय पत्र हस्ताक्षर करने हुए कहा था कि मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं .

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान में रामसर साइट Ramsar sites in rajasthan

राजस्थान में अभी 5 रामसर स्थल हैं: भरतपुर का केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान, सांभर झील, खीचन गांव (फलोदी), मेनार गांव (उदयपुर) और सिलीसेढ़ झील(अलवर)। राजस्थान में मेनार, खींचन और सिलीसेढ़ झील को मिलाकर राजस्थान में अब 5 रामसर साइट हो गई है। सिलीसेढ़ झील राजस्थान की 5वीं रामसर साइट के रूप में घोषित हुई है।

पारिस्थितिक रूप से नाजुक आर्द्रभूमि स्थलों की रक्षा के लिए 1971 में ईरानी शहर रामसर में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, ताकि दुनिया भर में आर्द्रभूमि के संरक्षण और संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय सहमति बनाई जा सके। हर साल 2 फ़रवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है. 

सांभर झील – 1990 में सांभर झील को रामसर साइट घोषित किया गया था।सांभर झील को छह नदियों से पानी मिलता है: मंथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला, मेड़था और सामोद । सांभर झील हजारों प्रवासी फ्लेमिंगो के लिए एक आश्रय स्थल है! सांभर झील, राजस्थान की सबसे बड़ी खारी झील है. यह भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय खारे पानी की झील भी है. यह झील जयपुर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. 

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – अक्टूबर 1981 में केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान को रामसर साइट घोषित किया गया था। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर में स्थित है.इसे साल 1971 में संरक्षित पक्षी अभयारण्य घोषित किया गया था. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान साल 1985 में इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था. • यह गंभीर रूप से लुप्तप्राय साइबेरियाई सारस की बड़ी आबादी के लिए एकमात्र शीतकालीन आश्रय स्थल है

मेनार गांव (उदयपुर) – उदयपुर के मेनार गांव को ‘बर्ड विलेज’ के नाम से जाना जाता है।मेनार वेटलैंड एक मीठे पानी का मानसून वेटलैंड परिसर है। इसमें तीन तालाब हैं – ब्रह्म तालाब, ढांड तालाब और खेरोदा तालाब। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मेनार गांव को बर्ड विलेज के नाम से जाना जाता है। यहां 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी आते है। मेनार में संकटग्रस्त सारस क्रेन, ब्लैक नेक्ड स्टॉर्क, वूली नेक्ड स्टॉर्क, फेरूजीनस पोचार्ड, डालमेशियन पेलिकन और ब्लैक टेल्ड गॉडविट आदि की प्रजातियां भी देखी गईं।

जून 2025 में मेनार को रामसर साइट घोषित किया गया था।

उदयपुर का मेनार गांव ‘बारूद की होली’ के लिए प्रसिद्ध है।

खीचन गांव (फलोदी) – सर्दियों में खीचन गांव, प्रवासी पक्षी (कुरजां पक्षी) डेमोइसेल क्रेन्स (Anthropoides virgo) के बड़े शीतकालीन झुंडों की मेजबानी के लिए जाना जाता है जून 2025 में खींचन को रामसर साइट घोषित किया गया था। खीचन वेटलैंड साइट थार रेगिस्तान के उत्तरी भाग में स्थित एक रेगिस्तानी वेटलैंड, रात्री नदी और विजयसागर तालाब के कारण बना है।

सिलीसेढ़ झील(अलवर) :- अलवर की सिलीसेढ़ झील को आर्द्रभूमि कन्वेंशन के तहत रामसर साइट के रूप में 12 दिसंबर 2025 घोषित किया गया है। सिलीसेढ़ झील को 1845 में महाराजा विनय सिंह द्वारा निर्मित किया गया था। ऐतिहासिक सिलीसेढ़ झील का निर्माण अलवर को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। सिलीसेढ़ झील राजस्थान की 5वीं रामसर साइट के रूप में घोषित हुई है।

उदयपुर शहर – राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौर को यूनेस्को के रामसर सम्मेलन द्वारा वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया गया है।उदयपुर शहर को जनवरी 2025 रामसर आर्द्रभूमि स्थलों की सूची में जोड़ा गया था। राजस्थान का उदयपुर शहर भारत में झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध है। यह पाँच प्रमुख आर्द्रभूमि-रंग सागर, पिछोला, दूध तलाई, फतेह सागर और स्वरूप सागर द्वारा घिरा हुआ है।

Categories
Uncategorized

राजस्थान में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल | UNESCO World Heritage Sites in Rajasthan

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट (UNESCO World Heritage Sites) की सूची में राजस्थान के कुल 9 ऐतिहासिक धरोहर हैं। इनमें आमेर महल, गागरोन फोर्ट, कुंभलगढ़, जैसलमेर, रणथंभौर और चित्तौड़गढ़ का किला हैं।

राजस्थान के कुल 9 ऐतिहासिक धरोहर हैं,जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट मैं शामिल है।

यूनेस्को किसी स्थान को विश्व धरोहर स्थल के रूप में तब नामित करता है जब उसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक या अन्य महत्व का माना जाता है। किसी स्थल को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का उद्देश्य मुख्य रूप से पृथ्वी पर मौजूद सांस्कृतिक विरासत की रक्षा और संरक्षण करना है।

  1. आमेर किला
  2. कुंभलगढ़ किला
  3. रणथंभौर किला
  4. चित्तौड़गढ़ किला
  5. गागरोन किला
  6. जैसलमेर किला
  7. जंतर मंतर ( जयपुर )
  8. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
  9. जयपुर शहर

जयपुर शहर – 6 जुलाई 2019 को यूनेस्को ने राजस्थान के जयपुर शहर को विश्व धरोहर स्थल मैं शामिल किया। देश के सबसे पहले नियोजित शहरों में से एक जयपुर है

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – 1985 मैं यूनेस्को ने राजस्थान के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर को विश्व धरोहर स्थल मैं शामिल किया। मार्च 1990 में सांभर झील को रामसर साइट घोषित किया गया था और अक्टूबर 1981 में केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान को रामसर साइट घोषित किया गया था।

Amer fort

राजस्थान के छह पहाड़ी किलों चित्तौड़गढ़ किला (चित्तौड़गढ़), कुंभलगढ़ किला (राजसमंद), जैसलमेर किला (जैसलमेर), रणथंभौर किला (सवाई माधोपुर), गागरोन किला (झालावाड़), आमेर किला (जयपुर) को संयुक्त रूप से विश्व धरोहर सूची में जून 2013 में शामिल किया गया था।

जंतर-मंतर – जयपुर स्थित जंतर-मंतर को 31 जुलाई, 2010 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया था। दिल्ली, वाराणसी, उज्जैन और मथुरा में भी जंतर-मंतर हैं, लेकिन जयपुर का जंतर-मंतर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल है. महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1734 में जंतर-मंतर का निर्माण करवाया था. जयपुर, दिल्ली, उज्जैन, मथुरा, और वाराणसी के सभी जंतर मंतर का निर्माण राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था.

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मेले

राजस्थान में कई प्रमुख पर्यटन महोत्सव पर्यटन विभाग द्वारा मनाए जाते हैं, जैसे कि आभानेरी उत्सव, मारवाड़ उत्सव, पुष्कर मेला, चंद्रभागा मेला, पुष्कर मेला, मरू महोत्सव (जैसलमेर), हाथी महोत्सव (जयपुर), ऊंट महोत्सव (बीकानेर) और ग्रीष्मकालीन महोत्सव (माउंट आबू) शामिल हैं.

हाथी महोत्सव – हाथी महोत्सव जयपुर में अयोजित किया जाता है इस महोत्सव में सजे-धजे हाथियों, ऊंटों, और घोड़ों का जुलूस निकाला जाता है.

धुलण्डी उत्सव – सम्पूर्ण भारत में होलिका दहन के बाद अगले पूरे दिन धुलण्डी उत्सव (रंगों का त्योहार) मनाया जाता है। यह वसंत की शुरुआत का प्रतीक है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

राजस्थान फैस्टिवल (राजस्थान उत्सव) -‘‘महाराजाओं की भूमि’’ राजस्थान – विविध रंगों से परिपूर्ण और उज्जवल और चटकीला है। राजस्थान अपना स्थापना दिवस बड़े ही दैदीप्यमान और उत्साहित रूप से मनाता है। राजस्थान का स्थापना दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है यह उत्सव राजस्थान सरकार और पर्यटन विभाग के आयोजन से मनाया जाता है. इस उत्सव में राजस्थान की विरासत और कहानियों को याद किया जाता है.

 गणगौर उत्सव – गणगौर उत्सव राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक गणगौर उत्सव है। अलग-अलग तौर-तरीकों से पूरे राजस्थान में इसे मनाया जाता है। “गण” भगवान शिव का एक पर्याय है और “गौरी” या “गौर” देवी पार्वती का, जो स्वर्ग में भगवान शिव की पत्नी /संगिनी हैं। शिव-पार्वती के साथ होने का उत्सव मनाना सुखी वैवाहिक जीवन का प्रतीक है। गणगौर की शुरुआत चैत्र महीने के पहले दिन से होती है और 18 दिनों तक मनाया जाता है

मेवाड़ उत्सव – मेवाड़ महोत्सव राजस्थान के उदयपुर में मनाया जाने वाला वार्षिक उत्सव है जो हिंदू महीने चैत्र के दौरान होता है राजस्थान के निवासियों उत्सव बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और गणगौर के साथ मनाया जाता है

ग्रीष्म उत्सव – माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू दो दिवसीय रंगारग ग्रीष्म उत्सव समारोह से ठंडक पहुँचाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन से आरम्भ होकर यह ग्रीष्म उत्सव पूरे दो दिन राजस्थानी संस्कृति को आत्मसात करता है। वैशाख महीने में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जाता है

तीज उत्सव – हरियाली तीज श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है कजरी तीज भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, जो आमतौर पर अगस्त/सितंबर में आती है. बूंदी में कजली तीज का विशेष रूप से मनाया जाता है, जिसे बड़ी तीज भी कहा जाता है. राजस्थान में तीज त्यौहार, विशेषकर जयपुर और बूंदी में, एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उत्सव है तीज का त्यौहार, वास्तव में मानसून के कारण उत्पन्न हरियाली, सामाजिक गतिविधियों, अनुष्ठानों और रिवाजों के साथ पक्षियों के आगमन का उल्लास मनाने का त्यौहार है

आभानेरी उत्सव – आभानेरी में स्थित चांद बावड़ी एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है आभानेरी उत्सव राजस्थान के दौसा जिले के आभानेरी गाँव में आयोजित एक दो दिवसीय उत्सव है

दशहरा – राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध दशहरा मेला कोटा में लगता है यह राजस्थान का सबसे बड़ा और पुराना दशहरा मेला है. अक्टूबर नवम्बर माह में प्रतिवर्ष नौ दिन नवरात्रों के उपरांत दशहरा के अवसर पर, कोटा दशहरा मेला ग्राउंड में भारत का प्रसिद्व 15 दिवसीय दशहरा मेले का शुभारम्भ होता है।

मारवाड़ उत्सव – मारवाड़ महोत्सव जोधपुर, राजस्थान में मनाया जाता है, पहले मांड महोत्सव के नाम से जाना जाता था. इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण राजस्थान के शासकों की रोमांटिक जीवन शैली पर केंद्रित लोक संगीत और नृत्य है.

पुष्कर मेला – पुष्कर मेला जिसे पुष्कर ऊँट मेला भी कहा जाता है राजस्थान के पुष्कर शहर में आयोजित होने वाला वार्षिक बहु-दिवसीय पशुधन और सांस्कृतिक पर्व है। मेला कार्तिक के हिंदू कैलेंडर माह से शुरू होता है और कार्तिक पूर्णिमा पर समाप्त होता है।

मोमासर उत्सव – मोमासर उत्सव, राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में मोमासर गाँव में मनाया जाता है,यह उत्सव मोमासर के स्थानीय निवासियों और जाजम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है. मोमासर, बीकानेर के शेखावाटी क्षेत्र का एक आकर्षक गाँव है ‘मोमसर उत्सव’ की नींव वर्ष 2011 में विनोद जोशी ने रखी थी।

चंद्रभागा मेला – चंद्रभागा मेला हर साल राजस्थान के झालरापाटन में, कार्तिक माह (अक्टूबर-नवंबर) में आयोजित होता है, जो चंद्रभागा नदी के सम्मान में लगता है कार्तिक के महीने  में झालावाड़ के झालारपाटन में यह मेला आयोजित किया जाता है।

बूंदी उत्सव – बूंदी उत्सव ,राजस्थान के बूंदी में मनाया जाता है. बूंदी महोत्सव कार्तिक (अक्टूबर-नवंबर) के महीने में मनाया जाता है

मत्स्य महोत्सव – राजस्थान के अलवर शहर में हर साल अलवर महोत्सव का आयोजन किया जाता है.मत्स्य महोत्सव अलवर, राजस्थान में शहर की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अलवर क्षेत्र में सांस्कृतिक, विरासत और वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा देना है.

कोलायत मेला – कपिल मुनि का मेला कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होता है। कोलायत का वार्षिक मेला राजस्थान के बीकानेर में आयोजित किया जाता है। इसे कपिल मुनि मेला भी कहा जाता है। कपिल मुनि मेला राजस्थान के बीकानेर जिले में आयोजित किया जाता है। कोलायत झील के तट पर मेले का आयोजन किया जाता है।

कुम्भलगढ़ उत्सव – कुंभलगढ़ महोत्सव राजसमंद जिले में होता है, जो कि ऊबड़-खाबड़ अरावली पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। यह किला, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है

रणकपुर उत्सव – रणकपुर महोत्सव राजस्थान के पाली जिले में आयोजित एक वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव है, जो मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करता है।

शीतकालीन उत्सव – माउंट आबू राजस्थान में, माउंट आबू में वार्षिक शीतकालीन उत्सव मनाया जाता है। माउंट आबू में दिसंबर में आयोजित वार्षिक शीतकालीन समारोह राजस्थान की गौरवमयी संस्कृति और परंपराओं का परिचायक है।

ऊंट उत्सव – बीकानेर में ऊंट महोत्सव अयोजित किया जाता है राजस्थान के बीकानेर शहर में हर साल ऊंट महोत्सव का आयोजन किया जाता है.जनवरी माह में राजस्थान पर्यटन द्वारा आयोजित, उत्सव में ऊंट दौड़, ऊंट दुग्ध, फर काटने के आलेखन /डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ नस्ल प्रतियोगिता, ऊंट कलाबाजी और ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

उत्सव पतंग उत्सव – पतंग उत्सव, भारत में मकर संक्रांति ( 14 जनवरी) के मौके पर मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्योहार है.पतंग महोत्सव राजस्थान के लिए एक उमंग भरा उत्सव है। इस अद्भुत त्यौहार पर पूरे राज्य में पतंगें उड़ाई जाती हैं।

नागौर मेला – नागौर मेला भारत का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है हर वर्ष जनवरी और फरवरी के महीने के बीच आयोजित, नागौर के मवेशी मेले के रूप में लोकप्रिय है इस मेले में करीब 10,000 बैल, ऊंट और घोड़ों का व्यापार होता है। पशुओं को सुंदर ढंग से सजाया जाता है राजस्थान का सबसे बड़ा पशु मेला परबतसर (नागौर) में वीर तेजाजी महाराज की स्मृति में लगता है, जिसे तेजाजी पशु मेला भी कहा जाता है. 

बाणेश्वर मेला – यह मेला माघ शुक्ल पूर्णिमा के दिन डूंगरपुर के बाणेश्वर मंदिर में लगता है. इसे आदिवासियों का कुंभ मेला भी कहा जाता है. यह मेला भगवान शिव को समर्पित है. यह मेला सोम, माही, और जाखम नदियों के संगम पर लगता है. 

मरू महोत्सव ( डैज़र्ट फेस्टिवल ) – मरु महोत्सव राजस्थान के जैसलमेर मैं अयोजित किया जाता है जो की एक एक सांस्कृतिक उत्सव है यह एक चार दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम है जो एक रंगीन भव्य जुलूस के साथ शुरू होता है जिसके बाद मिस पोकरण और मिस्टर पोकरण प्रतियोगिताएं होती हैं।कालबेलिया, कच्ची घोड़ी, गैर जैसे क्षेत्रीय लोकनृत्य प्रस्तुत किए जाते हैं।

जयपुर लिट्रेचर फैस्टिवल (साहित्यिक उत्सव) – इस फ़ेस्टिवल में साहित्य, कला, और संस्कृति पर चर्चा की जाती है. साहित्य की सीमाओं को विस्तार देने के लिए, जयपुर के डिग्गी पैलेस में, प्रसिद्ध जयपुर लिट्रेचर फैस्टिवल मनाया जाता है, जिसमें साहित्यिक परिदृश्य के सर्वोत्तम तथा उत्कृष्ट लेखकों, कवियों तथा कलाकारों को एक छत के नीचे इकट्ठा किया जाता है

उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फैस्टिवल (विश्व स्तरीय संगीत समारोह) -प्रति वर्ष झीलों का शहर उदयपुर एक अलग ही धुन गुनगुनाता है। उदयपुर शहर ’उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फैस्टिवल’ के अगले संस्करण की मेज़बानी करने जा रहा है। दुनियां भर के जाने माने विद्धान, कलाकारों को एक जगह इकट्ठा करने का काम ‘‘सहर” नामक संस्था करती है जिनमें बीस से अधिक देशों के लोग जिनमें ईरान, स्पेन, ब्राजील, सेनेगल, इटली और भारत सहित कई अन्य देशों के लोग भी शामिल होते हैं 

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान दिवस और राजस्थानी भाषा दिवस

30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में ग्रेटर राजस्थान का उद्घाटन किया था । इसलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। राजस्थानी भाषा दिवस हर साल 21 फ़रवरी को मनाया जाता है

राजस्थानी भाषा दिवस

राजस्थानी भाषा दिवस हर साल 21 फ़रवरी को मनाया जाता है. राजस्थानी भाषा की उत्पत्ति गुर्जरी अपभ्रंश से हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 21 फरवरी 2021 को राजस्थानी भाषा दिवस मनाने के लिए सभी राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों / निजी विश्वविद्यालयों / सभी कॉलेजों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है।

राजस्थानी भाषा का शब्दकोश डॉक्टर सीताराम लालस ने तैयार किया था. वे एक प्रसिद्ध भाषाविद् और कोशकार थे. उन्हें सीता रामजी माड़साब के नाम से भी जाना जाता है.

राजस्थानी भाषा का पहला उपन्यास ‘कनक सुंदर’ है. इसे शिवचंद्र भरतिया ने 1903 ईस्वी में लिखा था

यूनेस्को ने हर साल 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ताकि मातृभाषा को बढ़ावा दिया जा सके।

प्रदेश में प्रचलित बोलियों की वजह से मूल राजस्थानी भाषा को लेकर कभी एक राय नहीं बन पाई. राज्य में मारवाड़ी भाषा नागौर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर इलाके में बोली जाती है. तो उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा क्षेत्र में मेवाड़ी का प्रचलन है. इसी तरह बांसवाड़ा और डूंगरपुर का क्षेत्र बागड़ी का है तो जयपुर अंचल के दौसा, टोंक और सीकर में ढूंढाड़ी वहीं कोटा और बूंदी क्षेत्र हाड़ौती का है. जबकि भरतपुर में ब्रज भाषा का जोर है.

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची भारत की भाषाओं से संबंधित है। इस अनुसूची में 22 भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है। लेकिन इसमें राजस्थानी भाषा को अभी तक शामिल नहीं किया जा है

राजस्थानी भाषा की सबसे पुरानी पुस्तक कुवलयमाला है. जैन मुनि उद्योतन सूरी ने इसे 779 ईस्वी में लिखा था. यह जाबालिपुर (जालोर, राजस्थान) में लिखी गई थी. इस किताब में राजस्थानी भाषा को ‘मरुभाषा’ कहा गया है.

राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस हर साल 30 मार्च को मनाया जाता है.राजस्थान को पहले राजपूताना के नाम से जाना जाता था और 30 मार्च 1949 को इसे अस्तित्व में लाया गया और 30 मार्च, 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में ग्रेटर राजस्थान का उद्घाटन किया था । इसलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।

राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि यहां राजपूतों ने बहुत समय तक राज किया था इसलिए राजस्थान को राजपूताना कहा जाता था।

राजस्थान स्थापना दिवस

1 नवम्बर को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है । क्योकि 1 नवंबर, 1956 को राजस्थान के निर्माण का काम पूरा हुआ था राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया 18 मार्च, 1948 को शुरू हुई थी. यह प्रक्रिया सात चरणों में 01 नवंबर 1956 को पूरी हुई थी. इस दिन राजप्रमुख का पद खत्म हो गया और राज्यपाल का पद बना.

निरोगी राजस्थान दिवस

17 दिसम्बर को ”निरोगी राजस्थान दिवस” मनाया जायेगा। राजस्थान में निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर, 2019 को हुई थी. इस अभियान के ज़रिए प्रदेश में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है.

कर्नल जेम्स टॉड को राजस्थान के इतिहास का जनक कहा जाता है. वे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी और ओरिएंटल विद्वान थे. उन्होंने भारत के इतिहास और भूगोल पर कई रचनाएं लिखीं.

Categories
Rajasthan GK

राजस्थान की प्रमुख छतरियां (Rajasthan ki chhatriya)

राजस्थान अपने महलों, किले और छतरियों के लिए भारत ही नहीं दुनिया में प्रसीद है गेटोर की छतरियां, 32 खंभो की छतरी, 80 खंभो की छतरी (मूसी महारानी), 80 खंभो की छतरी, क्षारबाग की छतरियाँ, केसरबाग की छतरियाँ, बङा बाग की छतरियाँ, देवीकुंड सागर छतरियाँ आदि प्रमुख छतरियां हैं।

गैटोर की छतरियां – नाहरगढ़ दुर्ग की तलहटी में बनी गैटोर की छतरियां जयपुर कछवाहा शासकों का निजी श्मशान घाट है। जिसमें सवाई जयसिंह द्वितीय से लेकर महाराजा सवाई माधोसिंह तक के राजाओं की छतरियां है।

ईश्वरी सिंह की छतरी यहा पर स्थित नहीं है। इनकी छतरी सिटी पैलेस (जयपुर) में स्थित है। सवाई ईश्वरी सिंह की छतरी का निर्माण सवाई माधोसिंह के शासन काल में किया गया था आमेर के राजा मानसिंह प्रथम की छतरी आमेर के पास हाड़ीपुरी गांव में है। जिसकी स्थापत्य कला कोलायत में साधु गिरिधापति की छतरी के समान है।

गुसाईयों की छतरियां विराटनगर ( जयपुर ) में स्थित है।

84 खंभों की छतरी –इस छतरी का निर्माण 1683 ईस्वी में महाराव अनिरुद्ध सिंह ने धाबाई देवा गुर्जर की स्मृति में देवपुरा गांव (बूंदी) में करवाया था। इस छतरी में कामसूत्र के 84 आसनों को दर्शाया गया है।

80 खंभों की छतरी – अलवर दुर्ग के पास बनी 80 खंभों की मूसी महारानी की छतरी है। जिसका निर्माण 1815 में महाराजा विनयसिंह ने करवाया था। जो महाराणा बख्तावर सिंह की पासवान रानी थी। यह रानी बख्तावर सिंह की मत्यु पर सती हुवी थी। यह छतरी दो मंजिला है जिस पर महाभारत और रामायण के भित्ति चित्र है। छतरी का नीचला भाग लाल बालू पत्थर से बना है। जिसकी संरचना हाथी के समान है।

बड़ा बाग की छतरियां – बड़ा बाग की छतरियां राजस्थान के जैसलमेर में स्तिथ हैं, जो की जैसलमेर के राज परिवार का शाही शमशान घाट है बड़ा बाग का निर्माण महाराजा जय सिंह द्वितीय के उत्तराधिकारी लूणकरन ने किया था. छतरियां बनाने का अधिकार शाही परिवार के देहवासी राजा के पोते का होता है। जवाहर सिंह और गिरधर सिंह महाराज की छतरियां अभी पूर्ण नही हो पाई, भारतीय स्वतंत्रता के बाद पूरी नहीं हो पायी।

क्षारबाग की छतरियां कोटा में स्थित है। क्षारबाग मैं कोटा के हाड़ा शासकों की छतरियां स्थित है।

देवकुण्ड की छतरियां देवीकुंड सागर, बीकानेर में स्थित है। देवकुण्ड की छतरियां बीकानेर राजघराने का श्मशान घाट हैं. यहां पर राव बीका व रायसिंह की छतरियां प्रसिद्ध है।

जोधपुर की रानियों की छतरियां पंचकुंड (मंडोर, जोधपुर) में स्थित है। यहाँ पर कुल 49 छतरियां, जिनमें रानी सूर्यकंवरी की छत्री 32 स्तंभों पर स्थित सबसे बड़ी छतरी है।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 8 खम्भों की छतरी, बाण्डोली (चावंड, उदयपुर) में बनी है। इसका निर्माण अमरसिंह प्रथम ने करवाया था।

छात्र विलास की छतरी कोटा में स्थित है।

केसर बाग की छतरी बूंदी में स्थित है।

जसवंत थड़ा-  यह छतरी जोधपुर में स्थित है। इसका निर्माण सरदार सिंह ने करवाया था।

संत रैदास (रविदास) की छतरी चित्तौड़गढ़ दुर्ग में है यह आठ खंभों पर बनी है

गोपाल सिंह यादव की छतरी करौली में स्थित है।

मांडल गढ (भीलवाड़ा) में स्थित 32 खम्भों की छतरी का संबंध जगन्नाथ कच्छवाहा की छतरी है।

रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) में स्थित 32 खम्भों की छतरी हम्मीर देव चैहान की छतरी है

नागौर दुर्ग में अमरसिंह राठौड़ की 16 खम्भों की छतरी बनी हुई है यह छतरी, नागौर के शूरवीर राजा अमर सिंह राठौड़ और उनके वंशजों की है

मामा भांजा की छतरी मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर) में स्थित है ये धन्ना गहलोत और भीयां चौहान नामक वीरों की छतरी है, जो आपस में मामा-भान्जा थे। महाराजा अजीतसिंह ने इस 10 खम्भों की छतरी का निर्माण मेहरानगढ़ दुर्ग में लोहापोल के पास करवाया था।

पृथ्वीराज सिसोदिया की 12 खंबो की छतरी कुंभलगढ़ किले में स्थित है। पृथ्वीराज सिसोदिया को उड़ना राजकुमार भी कहा जाता है इसे न्याय की छतरी के नाम से भी जाना जाता है

टंहला की छतरीयां अलवर में स्थित हैं।

आहड़ की छतरियां उदयपुर में स्थित हैं इन्हे महासतियां भी कहते है। सिसोदिया राणाओं की छतरियाँ आहड़ , उदयपुर में स्थित है।

राजा जोधसिंह की छतरी बदनौर (भीलवाडा) में स्थित है।

एक खंभे की छतरी, रणथंभौर (सवाई माधोपुर) में स्थित है।

6 खम्भों की छतरी लालसौट (दौसा) में स्थित है। इसे बंजारे की छतरी कहा जाता है

गोराधाय की छतरी जोधपुर में स्थित हैं। ये अजीत सिंह की धाय मां की छतरी है। ये 6 खम्भों की छतरी है।

जयमल (जैमल) व कल्ला राठौड़ की छतरियाँ चित्तौड़गढ में स्थित है। जयमल और कल्लाजी की छतरी जब आप चित्तौड़गढ़ दुर्ग में प्रवेश करते है तो दुर्ग के हनुमान पोल और भैरव पोल के मध्य दो छतरिया बनी हुई है जिसमे चार स्तम्भो वाली छतरी कल्लाजी की है और छह स्तम्भो वाली छतरी जयमलजी की है।

चार खंभों की छतरी (श्रृंगार कंवरी) चित्तौड़ दुर्ग में स्थित है इसे राणा कुंभा ने बनवाया था.

राणा सांगा की छतरी माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा) में स्थित है।यह छतरी संगमरमर से बनी है और इसमें 32 खंभे हैं

रणथम्भोर अभयारण्य में कुक्कुर घाटी में कुत्ते की छतरी स्थित है ।

अलवर में नैहड़ा की छतरी स्थित है।

चेतक की छतरी वलीचा गाँव (राजसमंद) में स्थित हैं।