Categories
Rajasthan Geography

राजस्थान की जलवायु – Climate of Rajasthan

राजस्थान, भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की जलवायु की प्रकृति उपोष्णकटिबंधीय (Subtropical) है, लेकिन प्रमुख रूप से शुष्क (Arid) एवं अर्द्ध-शुष्क (Semi-Arid) मानसूनी जलवायु पाई जाती है। राजस्थान में कर्क रेखा बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ से होकर गुजरती है। अरावली पर्वतमाला की स्थिति मानसूनी पवनों के लगभग समानांतर है, जो राज्य में कम वर्षा का एक प्रमुख कारण है। अरावली का दक्षिणी भाग सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है और अरावली के उत्तरी क्षेत्र में बारिश बहुत कम होती है।

  • राजस्थान में वार्षिक वर्षा लगभग 58 सेंटीमीटर है। राजस्थान में अधिकांश वर्षा (लगभग 90%) दक्षिण-पश्चिम मानसून से होती है। माउंट आबू राजस्थान का सबसे ज़्यादा वर्षा वाला स्थान है, जबकि जिलों के आधार पर झालावाड़ सबसे ज़्यादा औसत वार्षिक वर्षा होती हैं और राजस्थान में सबसे कम बारिश जैसलमेर जिले में होती है, जहाँ औसत वार्षिक वर्षा लगभग 17 सेंटीमीटर है।
  • राजस्थान का सबसे गर्म महीना जून और सबसे ठंडा महीना जनवरी होता है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक आँधियों गंगानगर जिले में चलती है

लू (Loo):- ग्रीष्मकाल में चलने वाली गर्म एवं शुष्क हवाएँ।

मावट (Mawat) :- मावट सर्दियों में होने वाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली वर्षा को कहते हैं, जो मुख्य रूप से राजस्थान और उत्तर-पश्चिम भारत में होती है। यह रबी की फसलों, जैसे गेहूं, चना और सरसों के लिए बहुत लाभदायक होती है और इसे “सुनहरी बूँदें” भी कहा जाता है। 

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान की जलवायु को वर्षा, तापमान और आर्द्रता के आधार पर पांच भागों में वर्गीकरण किया।

  • 1. शुष्क जलवायु (Arid):- जैसलमेर, बीकानेर का पश्चिमी भाग, बाड़मेर का पश्चिमी भाग शुष्क जलवायु प्रदेश के अंदर आता है और इसमें नगण्य वर्षा (10-20 सेमी) होती है। मरुद्भिद (जीरोफाइट) प्रकार की वनस्पति पाई जाती हैं।
  • 2. आर्द्र शुष्क जलवायु(Semi-Arid/Steppe):- अरावली के पश्चिम में, जैसे नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, बाड़मेर का पूर्वी भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती हैं और आर्द्र शुष्क जलवायु में स्टेपी प्रकार की वनस्पति पाई जाती हैं।
  • 3. उप आर्द्र जलवायु (Sub-Humid):- अरावली के पूर्वी ढाल, जैसे जयपुर, अजमेर, अलवर में पाई जाती हैं।
  • 4. आर्द्र जलवायु (Humid):- पूर्वी मैदान, जैसे भरतपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, कोटा का कुछ भाग में आर्द्र जलवायु पाई जाती हैं।
  • 5. अति आर्द्र जलवायु (Very Humid):- दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान, जैसे झालावाड़, बाँसवाड़ा तथा माउंट आबू क्षेत्र में अति आर्द्र जलवायु पाई जाती हैं और इसमें सर्वाधिक वर्षा होती हैं। राजस्थान में सवाना-तुल्य वनस्पति मुख्य रूप से अति-आर्द्र जलवायु वाले क्षेत्रों में पाई जाती है

वर्षा के आधार पर राजस्थान को 5 भागों में वर्गीकरण किया गया है।

जलवायु वर्षा (सेमी.)प्रमुख क्षेत्र
शुष्क0-20जैसलमेर, बाड़मेर , बीकानेर, चूरू, बालोतरा
अर्ध-शुष्क20-40जोधपुर, फलौदी, सीकर, झुंझुनूं, नागौर
उप-आर्द्र40-60जयपुर, अजमेर, अलवर
आर्द्र60-80कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, बूंदी
अति-आर्द्र80+झालावाड़, बांसवाड़ा, सिरोही

कोपेन :- कोपेन ने राजस्थान की जलवायु को शुरुआत (1900) में वनस्पति के आधार पर 4 भागों में वर्गीकरण किया। लेकिन कोपेन ने बाद (1918) में राजस्थान की जलवायु को वनस्पति, तापमान और वर्षा के आधार पर चार भागों में वर्गीकरण किया।

कोडप्रकारक्षेत्र
Awउष्ण कटिबंधीय आर्द्र/अति-आर्द्र जलवायु दक्षिण-पूर्वी (झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर)
Cwgउप-आर्द्र मानसूनीपूर्वी (जयपुर, अलवर, भरतपुर, अजमेर,ब्यावर, दौसा)
BShwअर्ध-शुष्क स्टेपीमध्य (बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर)
BWhwउष्ण शुष्क मरुस्थलीयउत्तर-पश्चिम (जैसलमेर, बीकानेर)

थॉर्नथवेट वर्गीकरण :- थॉर्नथवेट ने राजस्थान की जलवायु वाष्पीकरण के आधार पर चार भागों में वर्गीकृत किया था

प्रकारविशेषताविस्तार क्षेत्र
E A’ dउष्ण कटिबंधीय शुष्क मरुस्थलीय जलवायुजैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर का पश्चिमी भाग
D B’ w अर्द्ध-शुष्क/स्टेपी जलवायु मध्यवर्ती भाग, जैसे नागौर, चूरू, जोधपुर, जालोर का पूर्वी भाग
D A’ wउप-आर्द्र जलवायु जयपुर, अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा
C A’ w उष्ण कटिबंधीय आर्द्र जलवायु बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर का दक्षिणी-पूर्वी भाग

राजस्थान की जलवायु पर question and answers

Q. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में ‘स्टेपी जलवायु’ पायी जाती है?

  • (A) बाड़मेर, जालौर और जोधपुर
  • (B) जैसलमेर और बीकानेर
  • (C) गंगानगर और हनुमानगढ़
  • (D) जयपुर, दौसा और टोंक
  • उत्तर: (A) – अर्द्ध शुष्क (BShw) जलवायु

Q. कॉपेन के वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के कौन से भागों में ‘Aw’ प्रकार का जलवायु प्रदेश पाया जाता है ?

  • (A) दक्षिण-पूर्वी भाग
  • (B) मध्यवर्ती एवं उत्तरी भाग
  • (C) उत्तरी एवं उत्तरी-पूर्वी भाग
  • (D) पश्चिमी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
  • उत्तर: (A) – दक्षिण-पूर्वी (बांसवाड़ा आदि)

Q. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों में उप-आर्द्र जलवायु पायी जाती है ?

  • (A) जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक
  • (B) उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
  • (C) कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़
  • (D) गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू
  • उत्तर: (A)

Q. राजस्थान की जलवायु के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए: (i) पूर्व और दक्षिण से उत्तर की ओर वर्षा की मात्रा घटती है। (ii) रेत की अधिकता के कारण दैनिक और वार्षिक तापान्तर अधिक है। (iii) ग्रीष्म ऋतु में उच्च दैनिक तापमान 49°C तक पहुँच जाता है। सही कूट ?

  • (A) (i) और (ii)
  • (B) (i) और (iii)
  • (C) (ii) और (iii)
  • (D) सभी
  • उत्तर: (D)

Q. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, बाड़मेर एवं झुंझुनूं जिले किस जलवायु प्रदेश में समाहित हैं ?

  • (A) BWhw
  • (B) BShw
  • (C) Cwg
  • (D) Aw
  • उत्तर: (B)

Q. कोपेन ने जलवायु प्रदेश के वर्गीकरण का आधार किसे माना है ?

  • (A) वनस्पति
  • (B) वर्षा
  • (C) तापमान
  • (D) वायुदाब
  • उत्तर: (A)

Q. किस जलवायु प्रदेश में सवाना तुल्य वनस्पति पाई जाती है ?

  • (A) Aw
  • (B) BShw
  • (C) BWhw
  • (D) Cwg
  • उत्तर: (A)

Q. कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौन सा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है ?

  • (A) Cwg
  • (B) Aw
  • (C) BShw
  • (D) BWhw
  • उत्तर: (B)

Q. कोपेन के अनुसार, राजस्थान में कौन सा जलवायु प्रकार उष्ण कटिबंधीय शुष्क (मरुस्थलीय) जलवायु को दर्शाता है ?

  • (A) Aw
  • (B) Cwg
  • (C) BShw
  • (D) BWhw
  • उत्तर: (D)

Q. राजस्थान के किस भाग में ‘BWhw’ प्रकार की जलवायु पाई जाती हैं ?

  • (A) दक्षिण-पूर्व
  • (B) उत्तर-पश्चिम
  • (C) पूर्वी
  • (D) मध्य
  • Ans.(B) – मरुस्थलीय

Q. राजस्थान में सबसे अधिक आर्द्रता वाला जिला कौन सा है ?

  • (A) जैसलमेर
  • (B) झालावाड़
  • (C) चुरू
  • (D) बीकानेर
  • Ans. (B)

Q. थॉर्नथवेट वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान का कौन सा भाग ‘EA’d’ जलवायु वाला है?

  • (A) पूर्वी मैदान
  • (B) पश्चिमी मरुस्थल
  • (C) दक्षिणी पहाड़ी
  • (D) उत्तरी मैदान
  • उत्तर: (B) – उष्ण शुष्क

Q. राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु में लू चलने का मुख्य कारण क्या है ?

  • (A) उच्च वायुदाब
  • (B) निम्न वायुदाब
  • (C) मानसूनी हवाएँ
  • (D) पश्चिमी विक्षोभ
  • उत्तर: (B)

Q. राजस्थान में भारतीय मौसम विभाग की वैद्यशाला कहाँ है ?

  • (a) अजमेर
  • (b) झालावाड़
  • (c) जयपुर
  • (d) जोधपुर
  • Ans. (C)

Q. मौसम विभाग ने राजस्थान की जलवायु को कितने भागों में विभाजित किया गया ?

  • (a). 5
  • (b). 4
  • (c). 6
  • (d). 7
  • Ans. (A)

Q. राजस्थान में अरब सागरीय मानसून का प्रवेश द्वार कौन-से जिले को कहा जाता है ? Ans. बाँसवाड़ा

Q. वर्षा की मात्रा के आधार पर जलवायु का वर्गीकरण किसने किया ? Ans.ट्रिवाथा

Q. ग्रीष्म काल में राजस्थान में उत्पन्न छोटे वायु भंवर (चक्रवात) को क्या कहते है ?

  • (a) लू
  • (b) भभूल्या
  • (c) पुरवड्या
  • (d) जोहड़
  • Ans. (B)

Q. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार ‘सवाना तुल्य वनस्पति’ किस जलवायु प्रदेश में मिलती है?

  • (a) Bshw
  • (b) Cwg
  • (C) AW
  • (d) Bwhw
  • Ans. (C)

Q. राजस्थान में अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है ?

  • (a) पछुआ पवनें
  • (b) पश्रिमी विक्षोभ
  • (C) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
  • (d) इनमें से कोई नहीं
  • Ans. (C)

Q. राजस्थान में कौन-सी जलवायु नहीं पाई जाती है ?

  • (a) आर्द्र
  • (b) उष्ण
  • (c) ध्रुवीय
  • (d) अर्द्ध शुष्क
  • Ans. (C)