Rajasthan Gk Question

Rajasthan GK most important question and answer -इस लेख में राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर शामिल हैं. यह कंटेंट प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे RPSC, REET, PTET, RAS, LDC, पटवारी, और राजस्थान पुलिस आदि की तैयारी के लिए उपयोगी है

  1. राजस्थान में शिव सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?

Ans. राजस्थान में शिव सागर बांध मेज नदी पर स्थित है शिव सागर बांध राजस्थान के भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील में स्थित है. मेज नदी भीलवाडा की माण्डलगढ़ तहसील के धनवाडा गाँव की पहाड़ियों की तलहटी से निकलकर बूँदी जिले में बहती हुई लाखेरी के पास सहनपुर गांव में चम्बल में मिल जाती है।

2. ‘गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़’ राजस्थान मैं कहा पर स्थित है ?

  • (A). रायसिंहनगर, अनूपगढ़
  • (B). कांकरोली, राजसमंद
  • (C). सराड़ा, सलूम्बर
  • (D). सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
  • Ans. (A) श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील के डाबला गांव में स्थित है.

3. निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है ?

  • (A). नगर (टोंक)
  • (B). नगरी (चितौड़गढ)
  • (C). रैंढ (टोंक)
  • (D). तिलवाडा (बाड़मेर)
  • Ans. (C) भारत का प्राचीन टाटानगर रेड शहर को कहा जाता है, जो राजस्थान के टोंक जिले में स्थित है

4. जोगी महल कहां स्थित है ?

  • (A). चित्तौड़गढ़़
  • (B). मेहरानगढ़
  • (C). लोहागढ़
  • (D). रणथम्भौर
  • Ans.(D) जोगी महल राजस्थान के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।

5. अकबर ने चित्तौड़ के किले पर कब अधिकार किया है ?

  • (A). 25 फरवरी, 1568 ई.
  • (B). 28 फरवरी, 1572 ई.
  • (C). 6 जून, 1575 ई.
  • (D). 15 जनवरी, 1576 ई.
  • Ans. (A) अकबर ने चित्तौड़ के किले पर 25 फरवरी 1568 को अधिकार किया था।

6. पृथ्वीराज चौहान तृतीय के पिता कौन थे ?

  • (A). पृथ्वीराज द्वितीय
  • (B). अर्णोराज
  • (C). सोमेश्वर
  • (D). अजयराज
  • Ans. (C)

7. गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है ?

  • (A). कांटली
  • (B). सरस्वती
  • (C). आहड़
  • (D). सिन्धु
  • Ans.(C) गणेश्वर सभ्यता कांतली नदी से संबंधित है। यह सभ्यता सीकर जिले के नीम का थाना तहसील में स्थित है

8. अकबर की चित्तौड़ विजय के उपरांत मेवाड़ में मुगल शासकों के द्वारा चलाए गए सिक्के कौन से थे ?

  • (A). रूपक
  • (B). दीनार
  • (C). सिक्का एलची
  • (D). द्रम्म
  • Ans. (C)

9. राजस्थान के किन जिलों में ‘खस घास’ उत्पादित होती है ?

  • (A). अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़
  • (B). धौलपुर, करौली, अलवर
  • (C). कोटा, बूंदी, झालावाड़
  • (D). सवाई माधोपुर, भतरपुर, टोंक
  • Ans. (D) राजस्थान के टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर जिलों में खस घास उगती है।जड़ों से निकाले गए तेल का उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, अरोमाथेरेपी, हर्बल स्किनकेयर के लिए किया जाता है।

10. लूणकरणसर लिफ्ट नहर ……… लिफ्ट नहर के नाम से भी जानी जाती है ?

  • (A). पन्नालाल बारूपाल
  • (B). कंवर सेन
  • (C). इन्दिरा गांधी
  • (D). वीर तेजाजी
  • Ans. (B)

11. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी लोगों द्वारा जो खेती की जाती है उसे कहते हैं ?

  • (A). वालरा
  • (B). चिमाता
  • (C). शुष्क कृषि
  • (D). दजिया
  • Ans. (B) राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासी लोगों द्वारा की जाने वाली खेती को “चीमाता” या “बेवर” खेती कहा जाता है. इसे स्थानांतरित कृषि या झूम खेती भी कहते हैं.

12. भारत और अफगानिस्तान के बीच रेखा कौन सी है ?

  • (A). मैकमोहन लाइन
  • (B). डूरंड लाइन
  • (C). रेडक्लिफ लाइन
  • (D). अर्नाल्ड रेखा
  • Ans. (B)

13. भारत और चीन सीमा के बीच की रेखा का क्या नाम है ?

  • (A). मैकमोहन लाइन
  • (B). डूरंड लाइन
  • (C). रेडक्लिफ लाइन
  • (D). अर्नाल्ड रेखा
  • Ans. (A)

14. भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं ?

  • (A). मैकमोहन रेखा
  • (B). माउंटबेटन रेखा
  • (C). रैडक्लिफ रेखा
  • (D). डलहौजी रेखा
  • Ans. (D)

15. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक किताब किसने लिखी है ?

  • (A). डॉक्टर बी. आर. आंबेडकर
  • (B). दादाभाई नौरोजी
  • (C). पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (D). मोहनदास करमचंद गांधी
  • Ans. (C)

16. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई ?

  • (A). अजमेर जिले की भिनाय में
  • (B). नागौर जिले के जावला में
  • (C). भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में
  • (D). जयपुर जिले के बस्सी में
  • Ans. (A). राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में स्थापित की गई थी। यह समिति भिनाय (अजमेर) में स्थापित की गई थी। सहकारी आंदोलन की शुरुआत 1904 में अजमेर से हुई थी। 1904 में ही डीग (भरतपुर) में राज्य का पहला सहकारी कृषि बैंक स्थापित किया गया था।

17. तिमनगढ़ दुर्ग राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

  • (A). भरतपुर
  • (B). करौली
  • (C). अजमेर
  • (D). उदयपुर
  • Correct ans. (B)

18. ‘धरती धोरां री’ कविता में राजस्थान की धरती की तुलना किससे की गई है ?

  • (A). सूरज
  • (B). आकाश
  • (C). स्वर्ग
  • (D). रणक्षेत्र
  • Ans. (C) कन्हैयालाल सेठिया की कविता ‘धरती धोरां री’ में राजस्थान की धरती की तुलना स्वर्ग से की गई है

19. मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया ?

  • (A). शंकरराव देव समिति
  • (B). वर्मा समिति
  • (C). फजल अली समिति
  • (D). सरकाररिया समिति
  • Ans. (A)

20. चैती (दमश्क) गुलाब की खेती राज्य के किस क्षेत्र किस में की जाती है ?

  • (A). खमनोर (राजसमंद)
  • (B). पुष्कर (अजमेर)
  • (C). खारा (बीकानेर)
  • (D). ख़ुशखेड़ा (अलवर)
  • Ans. (A)

21. राजस्थान में वित्त निगम की स्थापना कब हुई ?

  • (A). 1951 में
  • (B). 1955 में
  • (C). 1956 में
  • (D). 1965 में
  • Ans. (B) राजस्थान वित्त निगम (RFC) की स्थापना 17 जनवरी, 1955 को हुई थी।

22. राजस्थान के किस जिले को ‘राजस्थान का स्काॅटलैण्ड’ कहा जाता है ?

  • (A). जोधपुर
  • (B). अलवर
  • (B). बीकानेर
  • (D). उदयपुर
  • Ans. (B) अलवर जिले में राज्य के सर्वाधिक शराब कारखाने कार्यरत हैं, इसलिए अलवर को ‘राजस्थान का स्काॅटलैण्ड’ भी कहा जाता है।

23. ‘किसान कलेवा योजना’ का उद्देश्य है ?

  • (A). गुणवत्तापूण बीज
  • (B). गुणवत्तापूर्ण भोजन
  • (C). खेती हेतु उपकरण
  • (D). फसल बीमा योजना
  • Ans. (B) किसान कलेवा योजना का मुख्य उद्देश्य, किसानों और उनके सहायकों को रियायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। यह योजना, किसानों को मंडी परिसर में ही किफायती और पौष्टिक भोजन प्रदान करती है.

24. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक पशु मेला का आयोजन होता है ?

  • (A). भरतपुर
  • (B). जयपुर
  • (C). नागौर
  • (D). बीकानेर
  • Ans. (C)

25. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत सुमेलित है ?

  • (A) बेगूं – राम नारायण चौधरी
  • (B) बूंदी – नयनू राम शर्मा
  • (C) बिजोलिया – विजय सिंह पथिक
  • (D) बीकानेर – नरोत्तम लाल जोशी
  • Ans. (D)

26. 1734 में आयोजित हुरडा सम्मेलन में किसने भाग नहीं लिया ?

  • (A). सवाई जय सिंह
  • (B). महाराणा जगत सिंह
  • (C). राव उम्मेद
  • (D). अभय सिंह
  • Ans. (C)

27. 1857 की क्रान्ति की लोकदेवी माना है, जिसकी मुर्ति को अंग्रेज अजमेर ले गए ?

  • (A). सुण्डा माता
  • (B). सुगाली माता
  • (C). शीतला माता
  • (D). स्वांगिया माता
  • Ans. (B)

28. मेहराब खां एवं जयदयाल ने कहां विद्रोह किया ?

  • (A). टोंक में
  • (B). कोटा में
  • (C). अजमेर में
  • (D). धौलपुर में
  • Ans. (B)

29. औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ ?

  • (A). प्रताप सिंह
  • (B). राजसिंह
  • (C). अजीतसिंह
  • (D). उदयसिंह
  • Ans. (B)

30. कटराथल (सीकर) में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता की थी ?

  • (A). उत्तमा देवी
  • (B). किशोरी देवी
  • (C). दुर्गावती
  • (D). अंजना देवी चौधरी
  • Ans. (B) कटराथल (सीकर) में आयोजित महिला सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती किशोरी देवी ने की थी। यह सम्मेलन 25 अप्रैल, 1934 को आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में 10,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था.